Delhi Weather Update: दिल्ली में इस वक्त कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। राजधानी दिल्ली और NCR में विज़िबिलिटी शून्य तक पहुंच गई है, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। दिन में भी अंधेरे जैसा माहौल बना हुआ है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार तापमान शून्य के करीब जा सकता है और आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है। सवाल यह है कि कोहरा कब छंटेगा और राहत कब मिलेगी? जानिए दिल्ली वेदर का पूरा अपडेट। <br /> <br />#DelhiWeather #DelhiFog #SevereCold #DelhiColdWave #IMDAlert #DelhiNCR #WinterInDelhi #VisibilityZero #ColdWaveDelhi #WeatherUpdate<br /><br />~HT.318~ED.108~PR.250~
